बरही में बालू लदा टेलर जब्त, एक को जेल
बलपूर्वक तालाब का मेढ़ काटा गया-अमर
अमर चक्रवर्ती ने कहा कि हमारे यहाँ 90% पिछड़ा, दलित, हरिजन, गरीब, मजदूर, किसान वर्ग के लोग रह रहें हैं. लेकिन ठेकेदार ने जबरन बलपूर्वक तालाब का मेढ़ काट दिया. फलस्वरूप कई एकड़ खेती बर्बाद हो गई. लाखों रूपये की मछलियां बह गई.किसानों को मुआवजा देने की मांग
अमर चक्रवर्ती ने माँग पत्र सौंपते हुए कहा कि तालाब के पानी से जो क्षति हुई है उसके लिए किसानों को उचित मुआवजा दी जाय. धीवर समिति का जो मछली बहा दिया गया है, उसको भी उचित मुआवजा मिले. उन्होंने तालाब की नापी कर इस्टीमेट के अनुसार काम कराने एवं मामले की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की. उन्होंन कहा कि भ्रष्ट अधिकारी, ठेकेदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाय. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुखिया पुपुनकी पंचायत के शिवलाल केवट, पंचायत समिति कालापात्थर मनपूरन रजक, दिलीप केवट, पंचानन रजवार, ठाकुर शर्मा शामिल थे. इसे भी पढ़ें–शेयर">https://lagatar.in/stock-markets-black-friday-sensex-closed-after-breaking-1020-points-investors-lost-5-lakh-crores/">शेयरबाजार का ब्लैक फ्राईडे, 1020 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का चूना लगा [wpse_comments_template]